प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 । क्या अब सरकार नहीं देगी सरकारी आवास के लिए धन | certified true case study in hindi ।

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है ?

दुनिया में गरीबों के हित के लिए अक्सर  सरकार द्वारा नई-नई योजनाओं की शुरुआत की जाती है, उसी के तहत भारत सरकार ने PMAY-G जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण कहा जाता है,की शुरुवात की जो एक लाभकारी योजना है. इसके तहत भारत में रहने वाले गरीब और बेघर लोगों को मुफ्त आवास की सुविधा प्रदान करायी जाती है, इस योजना के लिए ग्रामीण लाभार्थियों की सूची जारी की जाती है,जो भारत सरकार द्वारा जारी की जाती है, इसमें अंकित सभी लाभार्थियों को अपना खुद का घर बनवाने के लिए एक तय मुस्त सहायता राशि प्रदान की जाती है.

प्रधानमंत्री आवास योजना

पहले PM आवास योजना को इंदिरा आवास योजना (IAY) के नाम से ही जाना जाता था, जिसको साल 1985 में शुरू किया गया था, इसी योजना को तत्कालिन सरकार ने साल 2015 में नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया गया, PMGAY जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नाम से जाना जाने लगा, जो PM आवास योजना का ही एक भाग है, हालांकि इसके तहत सिर्फ ग्रामीण इलाके के लोगों को आवास योजना का लाभ दिया जाता है.

PM Awaas Yojana के कितने प्रकार है ?

इस योजना के तहत देश के गरीब और बेघर लोगों को घर बनाने के लिए सहायता राशि दी जाती है, इस राशि की मदद से जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोग, अपना घर बनाने में सक्षम हो पाते हैं, इसके द्वारा देश के बेघर और गरीब लोगो को घर देने का कार्य सरकार के द्वारा लगातार किया जा रहा है।

आप इसे भी पढ सकते है लाडली बहना योजना 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना के दो प्रकार हैं,

  • पहला ग्रामीण जो गावं के लिए और
  • दूसरा अरबन जो शहरी क्षेत्रों के लिए हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कौन पात्र है?

PMAY के लिए पात्रता मानक आय के श्रेणियों के आधार पें आधारित हैं, जो निम्न्लिलिखित हैं

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS),
  • गरीब ग्रामीण, कम आय वर्ग (LIG),
  • मध्यम आय वर्ग (MIG),
  • उच्च आय वर्ग (HIG) शामिल हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये आवश्यक दस्तावेज

आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन करना चाहते हैं, और अभी तक आपने नही किया है तो आपको इसके लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जिसकी सूची नीचे दी गई है

  • नंबर के लिए आधार कार्ड
  • आधार का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ता की सहमति के लिए बायोमेट्रिक
  • अगर आवेदक मनरेगा पंजीकृत है, तो उसका जॉब कार्ड नंबर जरुरी है
  • लाभार्थी के स्वच्छ भारत मिशन योजना की संख्या
  • और साथ मे बैंक खाते का विवरण

अगर आपने ये सारे जरुरी दस्तवेज ले लिया है तो आप अपने पास के जनसेवा केंद्र (CSC) पर जा कर आगे की प्रक्रिया पुरी कर ले।

PM Awaas Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

इच्छुक लोगों को PMAY के लिए आवेदन करने के लिए इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmay-urban.gov.in/ या फिर अपने नजदिक के कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSCs) के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया में आपको व्यक्तिगत और वित्तीय विवरणदेना आवश्यक हो जाता है।

PM Awaas Yojana ग्रामीण के लिये आखिर कितनी राशी दी जाती हैं?

इस योजना का उद्देश्य घरों के निर्माण के लिए मैदानी और समतल क्षेत्रों में ₹1,20,000 (एक लाख बीस हजार) और पहाड़ी या कठिन क्षेत्रों में ₹1,30,000 (एक लाख तीस हजार) की राशी सरकार द्वारा दी जाती है।

PM Awaas Yojana का हेल्पलाइन नम्बर क्या है?

अगर आपको अभी भी किसी भी प्रकार का समस्या का सामना करना पड़ रहा है, या आपको इस योजना से जुड़ी कोई भी अन्य जानकारी प्राप्त करना हो, तो आप सरकार द्वारा दिए टेक्निकल हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, जो निम्नलिखित हैं‌‌‌‌‌‌-

  • Toll Free Number: 1800-11-6446
  • Mail: support-pmayg@gov.in

kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here

Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban) को जानने के लिए अभी क्लिक करें।

यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।

kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here

इन्हे भी पढे-

3 thoughts on “प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 । क्या अब सरकार नहीं देगी सरकारी आवास के लिए धन | certified true case study in hindi ।”

Leave a Comment